North Korea vs South Korea: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की कट्टर, नहीं होंगे एक | वनइंडिया हिन्दी

2024-10-20 36

नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच दुश्मनी बरसों पुरानी है, और इसी दुश्मनी की वजह से अभी कुछ दिन पहले दक्षिण कोरिया के ड्रोन उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में उड़ते हुए देखे गए... और जब सफाई मांगी गई, तो, दक्षिण कोरिया ने न तो इस बात स्वीकारा है, और न ही नकारा है.. और बस इसी वजह से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है, तब से ही उत्तर कोरिया ने अपनी सेना को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है.. आगे क्या हुआ जाने इस विडिओ में।

#northkoreavssouthkorea #northkoreaconflict #kimjongun #facts #koreafacts #japan
~PR.342~ED.108~HT.334~